Cultivation of Red Banana: खेती से करोड़ों कमाने का मौका! लाल केले की खेती से होगी तगड़ी कमाई

By Aman Sharma

Published on:

Cultivation of Red Banana

Cultivation of Red Banana: किसान भाई अब अपने खेतों में अलग अलग प्रकार की खेती करके काफी अच्छा लाभ कमाई कर सकते है। आज का समय ऐसा है की किसानों को पारम्परिक खेती करने से अधिक मुनफा नहीं मिल रहा है और इसकी वजह से किसान अब नए नए तरीकों की और जाना चाहता है। किसान भाइयों आज के आर्टिकल में आपको हम एक ऐसी ही खेती के बारे में जानकारी देने वाले है जिससे आप आसानी से लाखों में कमाई कर सकते है।

किसान भाइयों लाल केले की आजकल काफी अधिक डिमांड है और भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसको लोग काफी पसंद कर रहे है। केले में ये खास किस्म का फल होता है जो सेहत के लिए काफी लाभकारी होता है। मार्किट में इसकी जितनी डिमांड है उतनी सप्लाई नहीं है और इसकी वजह से इसके दाम हमेशा ऊपर रहते है। लाल केला देखने में भी काफी आकर्षक लगता है और इसके साथ ही इसमें पौषक तत्वों की मात्रा भी काफी अधिक रहती है। आइये इसकी खेती को लेकर के आपको जानकारी दे देते है।

सेहत के लिए कैसे फायदेमंद है लाल केला

सेहत के लिए अपना पिले रंग वाला केला भी काफी अच्छा माना जाता है लेकिन इसके साथ ही जो लाल रंग का केला होता है इसमें उससे भी अधिक मात्रा में पौषक तत्व होते है। इस केले में आपको बीटा-कैरोटीन, विटामिन A, B, C, फाइबर और मिनरल्स की मात्रा बहुत अधिक मिलती है जो आपके शरीर को काफी तंदरुस्त बनाने में मदद करती है।

इसके अलावा इस केले के खाने से आपका इम्यून सिस्टम काफी मजबूत बनता है। आपके शरीर में अगर खून के थक्के जमते है तो आपके लिए ये लाल केला रामबाण सिद्ध हो सकता है। लाल केला खाने वाले लोगों का पाचन तंत्र काफी दुरुस्त रहता है और ये तो आप सभी जानते है की जिस भी व्यक्ति का पाचन तंत्र सही काम करता है उसको कोई भी बीमारी नहीं होती है।

लाल केले की खेती करना बहुत आसान है

किसान भाइयों अगर आप लाल केले की खेती करना चाहते है तो आपको बता दें की बहुत ही आसान तरीके से आप बिना अधिक मेहनत के उसको उगा सकते है। लाल केले की खेती में अधिक बारिश या फिर अधिक पानी की जरुरत नहीं होती है और इसकी खेती के लिए गर्म और सूक्ष्म जलवायु काफी अच्छी मानी जाती है।

जिस भी खेत में आप इसकी खेती करने वाले है उस खेत में जल भराव की समस्या नहीं होनी चाहिए क्योंकि जल भराव वाली मिट्टी में लाल केले के पौधों की जड़ें सही से नहीं जमती है। लाल केले की खेती में बुवाई के लिए आप इसके बीजों का भी इस्तेमाल कर सकते है और आप चाहे तो पौधे से पदों को भी उगा सकते है। एक बार जब आप इसके पौधों को खेत में लगा देते है तो इसके 10 से 12 महीने के बाद में आपको फल मिलने शुरू हो जाते है।

किसानों के लिए फायदे वाली खेती है लाल केला

आज के समय में जब परंपरागत खेती में किसानों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में लाल केले की खेती बहुत ही फायदेमंद साबित हो रही है और हर बार आप जिस फसल को अपने खेतों में बुवाई करते है उससे हटकर कुछ नया करने का आपको मौका मिलता है। आप अगर अपने खेतों में परपरागत खेती करना चाहते है तो वो भी आप कर सकते है क्योंकि इसकी बुवाई अगर आप खेत की मेढ़ पर भी कर देते है चरों और तो भी आपको काफी अच्छी कमाई हो जाती है।

आज के समय में लाल केला काफी प्रचलित हो चूका है और भारत के अलावा विदेशों में भी इसकी बहुत अधिक डिमांड हो चुकी है। आज बहुत कम किसान इसकी खेती कर रहे है और मार्किट में जितनी डिमांड है उतना केला नहीं पहुँच पा रहा है। आवक कम है और डिमांड अधिक है तो इस वजह से मार्किट में इसके रेट हमेशा ही काफी अधिक रहते है।

लाल केले की खेती में कितनी कमाई हो सकती है?

किसान भाई अगर अपने एक एकड़ खेत में लाल केले की खेती करते है तो उनको इससे मोटा मुनाफा हो सकता है। देखिये लाल केले के पौधों पर आपको सालभर फल मिलते है और हर महीने आप इनको मार्किट में बेच सकते है। एक एकड़ में आपको हर महीने लगभग 35 से 40 हजार की कमाई आसानी से हो सकती है। आप लाल केले को निर्यात भी कर सकते है जिससे आपकी कमाई और भी अधिक बढ़ सकती है क्योंकि विदेशों में आपको इसके भाव काफी अधिक मिलते है।

Aman Sharma

मैं अमन शर्मा हरियाणा का एक किसान आप सभी किसान भाइयों के लिए MPBizz के जरिये रोजाना फसलों से जुडी जानकारियों को आप सभी के साथ में साझा करता हूँ। आपको रोजाना के मंडी भाव के साथ साथ में फसलों से जुडी सभी जानकारियां तथा मौसम आदि की जानकारी यहां शेयर करता हूँ।

Leave a Comment