खेसारी लाल और आम्रपाली ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, डांस वीडियो में दिखा गजब का रोमांस

By Aman Sharma

Published on:

Khesari Lal and Amrapali raised the temperature of the internet, amazing romance seen in dance video

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरहिट कलाकार खेसारी लाल यादव की बात करें तो वह अपनी एक्टिंग से ही नहीं बल्कि अपने डांस परफॉर्मेंस से भी लोगों का दिल जीतते रहते हैं। खेसारी लाल यादव का सॉन्ग हो या फिर डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया रहता है। इस बार भी एक्टर का एक ऐसा ही गाना यूट्यूब पर खूब बवाल मचा रहा है जिसमें वह आम्रपाली दुबे संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि, इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने ही गया है और आम्रपाली दुबे के साथ उनकी जुगलबंदी को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।

Khesari Lal and Amrapali raised the temperature of the internet, amazing romance seen in dance video
Khesari Lal and Amrapali raised the temperature of the internet, amazing romance seen in dance video

यूट्यूब पर छाया है गाना

किसी भी फंक्शन पर भोजपुरी गाने का एक अलग ही ट्रेंड होता है। खेसारी का ये गाना ‘मरद अभी बच्चा बा’ कई फंक्शंस में बजता हुआ सुना गया होगा। यह गाना यूट्यूब पर इस समय धमाल मचा रहा है। इस गाने को साल 2018 में ही यूट्यूब पर रिलीज किया गया था और अभी तक यह इतना ताजा है कि लोग इसे हर दिन सुनना पसंद कर रहे हैं। यूट्यूब पर अभी तक इस गाने को 272 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली की केमिस्ट्री

वीडियो में आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव के रोमांस की बात करें तो खुले आसमान के नीचे दोनों जबरदस्त डांस कर रहे हैं। खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे डांस वीडियो में एक से बढ़कर एक रोमांटिक मूव्स दे रहे हैं जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। सभी दर्शक गाने के लिरिक्स और म्यूजिक को भी बहुत पसंद कर रहे हैं जो एक अलग लेवल का जॉन क्रिएट कर रहा है। आम्रपाली दुबे का यह रोमांस वीडियो उनके फैंस किसी भी ओकेजन पर बजाना पसंद करते हैं।

गाना बजते ही थिरकने लगते हैं लोग

खेसारी लाल यादव का यह गाना बजते ही अपने आप पर की रखने लगते हैं क्योंकि गाने में ऐसी बात है जो लोगों को नाचने पर मजबूर कर देता है। वीडियो सॉन्ग के विजुअल की बात करें तो आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव का रोमांस देखने के बाद हर कोई इस गाने को इंजॉय करने पर मजबूर हो जाता है। खेसारी लाल यादव के फिल्मों की बात करें तो वह अपने किरदार से अक्सर ही लोगों को खूब एंटरटेन करते हैं। ज्यादातर लोग उनके गाए हुए गाने और उनके डांस को भी बहुत पसंद करते हैं।

Aman Sharma

मैं अमन शर्मा हरियाणा का एक किसान आप सभी किसान भाइयों के लिए MPBizz के जरिये रोजाना फसलों से जुडी जानकारियों को आप सभी के साथ में साझा करता हूँ। आपको रोजाना के मंडी भाव के साथ साथ में फसलों से जुडी सभी जानकारियां तथा मौसम आदि की जानकारी यहां शेयर करता हूँ।

Leave a Comment