PMFBY 2025: अब सिर्फ एक फोन पर होगा किसानों को फसल बीमा से जुड़ी समस्या का समाधान, ऐसे मिलेगा मुआवजा

By Aman Sharma

Published on:

PM Fasal Bima Yojana 2025

PM Fasal Bima Yojana 2025: नमस्कार किसान भाइयों, दोस्तो देश के किसानों के लिए कई सारी योजनाएं शुरू कर रही है जिससे किसानों कई सारी सुविधा मिल रही है। अब दोस्तो किसानों को फसल बीमा को लेकर परेशान होने की जरूरत ही नहीं है, केंद्र सरकार ने किसानों के लिए हेल्पलाइन ओर डिजिटल सुविधा को सक्रिय कर दिया गया है, जिससे किसान आसानी से हेल्पलाइन की मदद से अपनी समस्या बता सकते हैं और उनका समाधान आसानी प्राप्त कर सकते है।

दोस्तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की सहायता के लिए सरकार ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14447 जारी कर दिए गए हैं इसके अलावा कृषि रक्षक पोर्टल, चैट बॉक्स और क्रॉप इंश्योरेंस ऐप भी पहले से ही उपलब्ध है। किसान बीमा क्लेम में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर इन माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं और अपना समाधान प्राप्त कर सकते है। तो चलिए जानते है इसकी पूरी जानकारी के बारे में

ऐसे करे बीमा क्लेम की जानकारी प्राप्त

दोस्तो सभी किसानों को अपना बीमा क्लेम की जानकारी प्राप्त करने के लिए 14447 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके इसके अलावा जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर 7065514447 पर मैसेज करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। दोस्तो चैट बोट की सुविधा सिर्फ NCIP पोर्टल पर रजिस्टर्ड किसानों के लिए ही सुविधा उपलब्ध है, ओर किसान क्रॉप इंश्योरेंस ऐप डाउनलोड करके भी अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है।

किस आधार पर मिलेगा किसानों को अपना मुआवजा

दोस्तों किसानों की फसल का क्षतिपूर्ति का आंकलन उपज के आंकड़ों के आधार पर किया जाता है। अगर दोस्तो किसी स्थानीय आपदा के कारण फसल का नुकसान होता है तो किसानों को टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते है, Digi क्लेम प्रणाली के तहत किसानों को ग्राम पंचायत स्तर पर उपज की गणना कर ऑटोमैटिक दावा भेजा जा सकता है। फसल की कटाई के बाद किसानों को 14 दिनों तक खेतों में रखी गई फसल के नुकसान का मुआवजा मिलेगा।

किन आपदाओं पर मिलेगा बीमा का लाभ

दोस्तो किसानों को अपनी फसल का बीमा लाभ बेमौसम बारिश, बाढ़, सुखा, चक्रवात, ओलावृष्टि, आगजनी और कीट संक्रमण जैसी प्राकृतिक आपदाओं में नष्ट हुई किसानों की फसलों का बीमा प्राप्त कर सकते है। साथ ही केंद्र सरकार ने बीमा क्लेम भुगतान से की गड़बड़ियों से बचने के लिए रिमोट सेंसिंग तकनीकी को अपनाने का फैसला लिया है इसके तहत कम से कम 30% नुकसान का आकलन अनिवार्य किया गया है।

Aman Sharma

मैं अमन शर्मा हरियाणा का एक किसान आप सभी किसान भाइयों के लिए MPBizz के जरिये रोजाना फसलों से जुडी जानकारियों को आप सभी के साथ में साझा करता हूँ। आपको रोजाना के मंडी भाव के साथ साथ में फसलों से जुडी सभी जानकारियां तथा मौसम आदि की जानकारी यहां शेयर करता हूँ।

Leave a Comment