PNB की तगड़ी स्कीम, केवल 400 दिन में करेगी मालामाल, मिलेगा 8 फीसदी से अधिक ब्याज के साथ रिटर्न

By: Priyanshi Rao

On: Friday, April 18, 2025 12:34 PM

PNB Bank Best FD Scheme
Google News
Follow Us

PNB Bank Best FD Scheme – पंजाब नेशनल बैंक आज देश का सबसे भरोसे वाला बैंक है और ये देश का बड़ा बैंक होने के साथ साथ में सरकारी बैंक भी है। लाखों लोगों का भरोसा इसमें है इसलिए आज भी लोग आंख बंद करके इसकी योजनाओं में निवेश करते है। अगर आप अपने आने वाले भविष्य के लिए निवेश करना चाहते है तो आपको तलाश है एक ऐसी स्कीम की जो आपको अधिक ब्याज दर के साथ में रिटर्न का लाभ दे तो आज आपकी तलाश हमारे इस आर्टिकल पर ख़त्म होने वाली है।

इस आर्टिकल में हम आपको PNB Bank की एक इसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे है जिसमे निवेश करने पर आपको 8 फीसदी से भी अधिक ब्याज दर का लाभ मिलेगा। आइये जानते है इस स्कीम की पूरी डिटेल और आपको बताएँगे की कौन से स्कीम है और इसमें कैसे निवेश किया जाता है।

PNB 400 Days FD Scheme Interest Rate

पंजाब नेशनल बैंक की 400 दिन की अवधी वाली एफडी स्कीम लोगों को काफी तगड़ी ब्याज दर के साथ में रिटर्न देकर के मालामाल करने का काम कर रही है। इस स्कीम में सुपर सीनियर सिटीजन को 8.05 फीसदी की तगड़ी ब्याज दर के साथ में रिटर्न दिया जा रहा है जो बाकि की सभी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों से काफी अधिक है।

इस स्कीम में अगर आम नागरिक भी निवेश करते है तो उनको भी बैंक की और से इस समय 7.25 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलेगा। इसके अलावा सीनियर सिटीजन अगर निवेश करेंगे तो उनको बैंक 7.75 फीसदी की दर से अपनी इस एफडी स्कीम में ब्याज दे रहा है।

कौन कौन निवेश कर सकते है PNB की इस FD Scheme में

अगर निवेश की बात करें तो ये स्कीम केवल भारत के स्थाई नागरिकों के लिए ही चलाई जा रही है और देश का कोई भी स्थाई नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष या फिर इससे अधिक है वो निवेश करके लाभ ले सकता है। इसके अलावा कोई भी नागरिक अपने 10 साल के या फिर इससे अधिक आयु के बच्चे के नाम से भी खाता खुलवा सकता है लेकिन बच्चे के खाते को खुद से मैनेज करना होगा।

निवेश करने पर मिलने वाले रिटर्न की गणना

दोस्तों अगर आप PNB की इस स्कीम में अपने पैसे का निवेश करते है तो आपको कितना रिटर्न मिलेगा इसकी जानकारी आपको होना जरुरी है। हमने यहां पर आपके लिए 1 लाख से लेकर के 10 लाख तक निवेश करने पर आपको क्तिना रिटर्न मिलेगा इसकी गणना की है इसलिए इसको ध्यान से देखने:

निवेश राशिआम नागरिकसी. सिटीजनसुपर सी. सिटीजन
100000107945108493108822
200000215890216986217644
300000323836325479326466
500000539726542466544110
700000755616759452761753
800000863562867945870575
900000971507976438979397
1000000107945210849321088219

PNB की इस स्कीम में निवेश करने के लाभ

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक की इस योजना में अपना निवेश कर रहे है तो आपको कुछ लाभ भी इसमें निवेश करने पर मिल जाते है। आपको कम समय के लिए ही इसमें निवेश करना होता है और उसके बाद में रिटर्न मिल जाता है। आप इस स्कीम में केवल 1000 रूपए से भी निवेश शुरू कर सकते है। इसके अलावा आपको अधिक ब्याज दर का लाभ भी इस स्कीम में निवेश करने पर मिलता है।

पीएनबी की 400 दिन की अवधी वाली एफडी स्कीम में निवेश सुरक्षित रहता है और आपको अपने पैसे पर सुरक्षा की गारंटी मिलती है। इसके अलावा भारत सरकार की ये भी गारंटी होती है की आपको समय पर पूरा पैसा रिटर्न मिले।

निवेश करने के लिए क्या करना होगा?

अगर आप PNB 400 Days FD Scheme में निवेश करना चाहते है तो ये बहुत ही आसान है और आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन इस स्कीम में निवेश कर सकते है। अगर आप ऑनलाइन निवेश करने का प्लान कर रहे है तो आपके पास में PNB Bank का Saving Account होना जरुरी है और इसके बिना आप ऑनलाइन निवेश की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाएंगे। ऑनलाइन आप इंटरनेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करके पूरा कर सकते है।

अगर आप ऑफलाइन निवेश करना चाहते है तो आपको अपने कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार, पैन कार्ड, निवास का प्रमाण पत्र और फोटो लेकर बैंक में जाना होगा और वहां जाकर के इस योजना में अपना खाता खुलवाना होगा। आपको बता दें की इस स्कीम में आपको जो भी पैसा निवेश करना है वो एकमुश्त निवेश किया जाता है इसलिए निवेश के लिए जाते समेत में आपको पैसे का प्रबंध करना होगा।