Post Office Monthly Income Scheme (POMIS): आजकल हर किसी की चाहत होती है कि उनका पैसा सुरक्षित रहे और साथ ही हर महीने एक निश्चित आमदनी भी होती रहे। अगर आप भी ऐसी किसी स्कीम की तलाश में हैं जिसमें बिना जोखिम के गारंटीड मंथली इनकम मिले तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme – POMIS) आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। खास बात यह है कि इसमें जॉइंट खाता खोलकर भी निवेश किया जा सकता है जिससे आपको हर महीने निश्चित ब्याज मिलता रहेगा।
मौजूदा समय में ये स्कीम लोगों को काफी पसंद आ रही है क्योंकि इसमें केवल एक बार ही निवेश करने के बाद में ग्राहकों को 5 साल के लिए हर महीने घर बैठे पैसे मिलते रहते है। हर महीने आपको जो पैसा मिलेगा वो आपके निवेश की राशि के हिसाब से आपको दिया जाता है। दोस्तों इस स्कीम में आप केवल 1000 रूपए से भी निवेश कर सकते है। आइए इस योजना की पूरी जानकारी आपको देते है की कैसे निवेश करेंगे, ब्याज दर कितनी मिले वाली है और साथ में कौन कौन से लाभ इसमें निवेश करने के बाद में आपको मिलने वाले है।
इसको भी पढ़ें: PNB की खास स्कीम में मिलेगा ₹73,800 ब्याज केवल के साल में, जाने निवेश का तरीका और स्कीम की डिटेल
क्या है Post Office Monthly Income Scheme (POMIS)?
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) सरकार द्वारा संचालित एक स्मॉल सेविंग स्कीम है जिसमें एक बार निवेश करने पर आपको अगले महीने से ही हर महीने ब्याज के रूप में पेंशन जैसी इनकम मिलती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित योजना है क्योंकि इसे सरकार द्वारा गारंटी प्राप्त है। आप इस स्कीम में जो भी पैसा निवेश करेंगे वो पैसा सुरक्षित होने के अलावा समय पर आपको पूरा पैसा ब्याज के साथ में दिया जाता है।
POMIS की कुछ खाश बातें जो जरुरी है
डाकघर की इस स्कीम में अगर आप निवेश करते है तो इसकी खास बात ये है की इसमें आपको जोखिम जीरो है और हर महीने पेंशन की तरह से आपको घर बैठे पैसे दिया जाते है। इस स्कीम में आपको इस समय 7.4 फीसदी ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। आप इस योजना में सिंगल या फिर जॉइंट खाते को भी खुलवा सकते है।
डाकघर की मंथली इनकम स्कीम में आपको केवल 5 साल के लिए अपने पैसे को निवेश करना होता है और मैच्योरिटी अवधि पूरी होने पर पूरी जमा राशि वापस मिलती है। डाकघर की तरफ से इस स्कीम में प्री-मैच्योर विदड्रॉल सुविधा का लाभ दिया दिया जाता है जिसमे आप सभी भाई जरूरत पड़ने पर समय से पहले भी पैसे निकाल सकते हैं।
इस स्कीम में कितना निवेश कर सकते हैं?
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में आप न्यूनतम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। निवेश की अधिकतम सीमा खाते के प्रकार पर निर्भर करती है जैसे अगर आप सिंगल खाता इस स्कीम में खुलवाते है तो आपको 9 लाख का अधिकतम निवेश इस योजना में करने का ऑप्शन दिया जाता है। इसके अलावा जॉइंट खाते में अगर आप निवेश कर रहे है तो आपको फिर 15 लाख का अधिकतम निवेश करने का विकल्प मिल जाता है।
इसको भी पढ़ें: टोल टैक्स (Toll Tax) पर अब नहीं करना पड़ेगा इन्तजार, इतने समय बाद फ्री में होगी गाड़ी पास
POMIS में निवेश करने पर कितनी होगी मासिक कमाई?
अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको हर महीने कितना ब्याज मिलेगा और आपको हर महीने कितनी कमाई होने वाली है? आइए इसे आपको उदाहरण के जरिये समझा देते है ताकि आपको समझने में आसानी रहे। देखिये अगर आप जॉइंट खाता इस योजना में खुलवाते है तो उसमे अधिकतम 15 लाख को निवेश कर देते है तो आपको ब्याज दर इसमें 7.4 फीसदी सालाना मिलती है जिसके चलते आपको एक साल में कुल ब्याज ₹1,11,000 मिल जाता है। डाकघर इस ब्याज की राशि को हर महीने चुकता कर देता है इसलिए आपको इसमें हर महीने ₹9,250 मिलने वाले है।
एक और उदहारण इसमें आपको दे देते है। मान लीजिये की आपने सिंगल खाता इस योजना में खुलवाया है और उसमे को अधिकतम निवेश की राशि होती है 9 लाख उसका निवेश किया है। अब इसमें भी आपको ब्याज दर तो वही मिलने वाली है लेकिन आपने 9 लाख का निवेश किया है इसलिए आपका सालाना ब्याज ₹66,000 बनता है। इसको भी डाकघर मंथली चुकता करता है तो आपका हर महीने इसमें ₹5,500 रूपए मिल जाते है।
POMIS में निवेश करने के फायदे
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में आपको निवेश करने पर कई लाभ मिल जाते है जिसमे सबसे बेहतरीन लाभ तो ये है की आपको 5 साल की अवधी के लिए के स्थाई आय मिल जाती है जो की गारंटेड है। इसके अलावा आपको इस स्कीम में निवेश करने के बाद में किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं रहता है।
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में खाता खुलवाने की प्रक्रिया भी बहुत आसान है और आप जो भी पैसा इस योजना में जमा करते है वो सुरक्षित रहता है क्योंकि भारत सरकार की तरफ से इस योजना को शुरू किया गया है तो निवेश के पैसे की पूरी गारंटी भारत सरकार की होती है। इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आपको पैसे की जरुरत पड़ने पर बीच में ही पैसे निकालने की अनुमति भी मिल जाती है।
मैच्योरिटी से पहले पैसे की निकासी के नियम
अगर आप 5 साल की मैच्योरिटी से पहले ही पैसे निकालना चाहते हैं तो इसके लिए डाकघर की और से कुछ नियम लागु किये गए है। 1 साल से पहले पैसा निकालने पर आपको कोई ब्याज नहीं मिलेगा और मूल राशि पर 1% पेनाल्टी लगेगी। 1 से 3 साल के बीच निकालने पर निवेश की गई राशि का 2% काटकर शेष राशि वापस कर दी जाएगी और 3 साल के बाद और 5 साल से पहले निकालने पर मूल राशि में से कोई कटौती नहीं होगी लेकिन आपको केवल जमा की गई पूंजी वापस मिलेगी। इसलिए अगर आप इस स्कीम में निवेश कर रहे हैं तो 5 साल की अवधि पूरी करने के इरादे से ही निवेश करें ताकि आपको पूरी ब्याज दर का लाभ मिल सके।
POMIS में खाता कैसे खोलें?
अगर आप पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में खाता खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने पास के डाकघर में जा सकते है जहाँ आसानी से आपका खाता ओपन कर दिया जायेगा। आपको मंथली स्कीम में खाता खुलवाने के लिए आवेदन फॉर्म भरना है और साथ में निचे बताये गए दस्तावेज लगाने है। इसके अलावा निवेश की राशि को भी आपको एकमुश्त जमा करना होगा।
- आधार कार्ड या पैन कार्ड (पहचान प्रमाण)
- निवास प्रमाण (जैसे बिजली का बिल, राशन कार्ड आदि)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पोस्ट ऑफिस में खाता (यदि पहले से नहीं है तो नया खाता खुलवा सकते हैं)
- शुरुआती निवेश राशि (1,000 रुपये से 15 लाख रुपये तक)
दोस्तों अगर आप हर महीने एक निश्चित और स्थाई इनकम करना चाहते है तो आपके लिए डाकघर की पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) सही साबित होने वाली है क्योंकि इसमें निवेश के बाद में आपको गारंटी के साथ में हर महीने पैसे मिलते है। 5 साल के बाद में आप चाहें तो अपने निवेश किये गए पैसे वापस ले सकते है या फिर दोबारा से इस योजना में अपना पैसे वापस जमा कर सकते है। डाकघर की ये स्कीम घरेलु महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए बहुत लाभ देने वाली स्कीम है।