PNB की खास स्कीम में मिलेगा ₹73,800 ब्याज केवल के साल में, जाने निवेश का तरीका और स्कीम की डिटेल

By Aman Sharma

Published on:

Senior Citizen Saving Scheme – SCSS

Senior Citizen Saving Scheme – SCSS: बुजुर्गों के लिए निवेश का फैसला लेना आसान नहीं होता। उम्र के इस पड़ाव पर लोग अपने पैसों को सबसे सुरक्षित जगह पर रखना चाहते हैं जहां से उन्हें नियमित आमदनी भी हो और उनकी मेहनत की कमाई पूरी तरह से सुरक्षित भी रहे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme – SCSS) लेकर आया है जो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक सुरक्षित निवेश योजना है।

अब सवाल यह उठता है कि आखिर यह योजना क्या है, इसमें कैसे निवेश करें, कितना ब्याज मिलेगा और इसके क्या फायदे हैं? चलिए इन सभी सवालों के जवाब आपको एमपीबीज के इस आर्टिकल में डिटेल में देते है ताकि आपको निवेश से पहले पूरी जानकारी मिल सके की कैसे क्या करा है।

PNB की SCSS योजना

पीएनबी सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (PNB SCSS) उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो अपनी जमा पूंजी से नियमित कमाई करना चाहते हैं। यह स्कीम खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो रिटायर हो चुके हैं और एक निश्चित ब्याज पर सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं। इस स्कीम के तहत आप एक बार में निवेश करके हर तीन महीने में ब्याज की राशि प्राप्त कर सकते हैं जिससे आपकी वित्तीय जरूरतें आसानी से पूरी हो सकेंगी।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के फायदे

  • सरकारी मान्यता प्राप्त योजना: यह योजना पूरी तरह से सरकार समर्थित है, इसलिए इसमें जोखिम लगभग न के बराबर है।
  • उच्च ब्याज दर: फिलहाल 8.2% की शानदार ब्याज दर दी जा रही है, जो अन्य बचत योजनाओं की तुलना में अधिक है।
  • हर तिमाही में ब्याज: ब्याज की रकम हर तीन महीने में सीधे आपके बैंक खाते में आ जाती है।
  • निश्चित अवधि का सुरक्षित निवेश: इसमें आपको 5 साल के लिए निवेश करना होता है, जिसे बाद में 3 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कर में छूट का लाभ: आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत इस स्कीम में निवेश करने पर टैक्स में छूट मिलती है।
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए आदर्श योजना: यह उन बुजुर्गों के लिए बेहतरीन है जो नियमित आय चाहते हैं और जोखिम नहीं लेना चाहते।

कौन कर सकता है इस स्कीम में निवेश? (PNB SCSS Eligibility)

अगर आप भी PNB की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इन शर्तों को पूरा करना होगा:

  • उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • रिटायरमेंट की उम्र पूरी कर चुके लोग (56-60 वर्ष के बीच) भी निवेश कर सकते हैं, बशर्ते वे सरकार द्वारा निर्धारित रिटायरमेंट स्कीम के तहत रिटायर हुए हों।
  • अधिकतम 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।
  • इस स्कीम में व्यक्तिगत खाता खोला जा सकता है या पति-पत्नी मिलकर जॉइंट खाता भी खोल सकते हैं।
  • NRI (गैर-भारतीय निवासी) और HUF (हिंदू अविभाजित परिवार) इस स्कीम में निवेश नहीं कर सकते।

इस योजना में निवेश कैसे करें? (How to Invest in PNB SCSS)

अगर आप PNB की SCSS स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया काफी आसान है। आपको बस इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • नजदीकी पीएनबी बैंक शाखा में जाएं।
  • SCSS खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र भरें।
  • अपना पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड) और उम्र प्रमाण (रिटायरमेंट सर्टिफिकेट या जन्म प्रमाण पत्र) जमा करें।
  • निवेश राशि का चेक या डिमांड ड्राफ्ट बैंक में जमा करें।
  • बैंक से खाता खोलने की पावती प्राप्त करें और निवेश पर ब्याज की जानकारी लें।

कितना मिलेगा ब्याज और कितना होगा रिटर्न? (Interest Rate & Returns)

इस योजना के तहत 8.2% की ब्याज दर दी जा रही है जो अन्य कई बचत योजनाओं की तुलना में अधिक है। अगर आप 9 लाख रुपये निवेश करते हैं तो ब्याज की गणना इस तरह होगी:

  • ब्याज दर: 8.2%
  • ब्याज राशि (सालाना): ₹73,800
  • तिमाही ब्याज (हर तीन महीने में): ₹18,450
  • 5 साल में कुल ब्याज: ₹3,69,000
  • मैच्योरिटी राशि: ₹12,69,000

यानि कि 5 साल में आपको 3.69 लाख रुपये सिर्फ ब्याज के रूप में मिलेंगे। इससे न सिर्फ आपकी पूंजी सुरक्षित रहती है बल्कि आपको एक नियमित आमदनी भी होती रहती है।

SCSS स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें

समय से पहले निकासी आप इस योजना में कर सकते है। अगर आप 5 साल की अवधि पूरी होने से पहले पैसे निकालना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं लेकिन इसके लिए कुछ जुर्माना देना होगा। आप अगर 2 साल के बाद पैसा निकलते है तो आपको 1.5% राशि की कटौती करवानी होगी। इसके अलावा 3 साल के बाद पैसा निकालने पर 1% राशि काटी जाएगी।

इस स्कीम में निवेश पर 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है लेकिन ब्याज पर टैक्स देना पड़ सकता है अगर आपकी कुल आय टैक्स स्लैब में आती है। 5 साल की अवधि पूरी होने के बाद आप इस स्कीम को अगले 3 साल तक और बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक में आवेदन करना होगा।

क्या यह योजना आपके लिए सही है?

अगर आप 60 साल या उससे अधिक उम्र के हैं और रिटायरमेंट के बाद नियमित आय चाहते हैं जो की बिना जोखिम के आपके पैसों को सुरक्षित भी रखे तो आप सभी के लिए PNB Senior Citizen Saving Scheme सबसे अच्छी स्कीम साबित होने वाली है क्योनी इसमें आपको सुरक्षा तो मिलती ही है साथ में आपको अधिक ब्याज दर का लाभ भी मिल जाता है। इसके आलावा हर तीन महीने में आपको पेंशन की तरह कमाई होती है और टैक्स में भी छूट मिल जाती है। PNB की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) बुजुर्गों के लिए बहुत खास स्कीम है और आप अगर अभी तक इस स्कीम में निवेश नहीं कर पाये है तो आपको इसमें निवेश जरूर करना चाहिए।

DIsclaimer: आर्टिकल में बताई गई सभी बातें आप सभी की जानकारी के लिए दी गई है और ये निवेश करने की सलाह नहीं है। आपको अगर किसी भी योजना में निवेश करना है तो पहले उस योजना के जानकारों से या फिर अपने सलाहकारों से सलाह जरूर करें।

Aman Sharma

मैं अमन शर्मा हरियाणा का एक किसान आप सभी किसान भाइयों के लिए MPBizz के जरिये रोजाना फसलों से जुडी जानकारियों को आप सभी के साथ में साझा करता हूँ। आपको रोजाना के मंडी भाव के साथ साथ में फसलों से जुडी सभी जानकारियां तथा मौसम आदि की जानकारी यहां शेयर करता हूँ।

Leave a Comment