CIBIL Score को कम समय में बढ़ाने के 7 अनोखे तरीके, 2 महीने में 100 पॉइंट की बढ़ौतरी पक्का

CIBIL Score Insrease – अगर आप लोन लेना चाहते है या फिर क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना बहुत जरुरी है वर्ना आपको इनका लाभ नहीं मिलेगा। अगर आप अपने सिबिल स्कोर को अच्छा बनाकर रखते है तो बैंकों की नजर में आप एक भरोसेमंद व्यक्ति साबित होते है और आपको जरुरत पड़ने पर लोन का लाभ जल्दी मिल जाता है।

समस्या तब पैसा होती है जब सिबिल स्कोर कम हो जाता है और बढ़ता नहीं है। देखिये दोस्तों सिबिल स्कोर को आसानी से बढ़ाया जा सकता है लेकिन इसके लिए एक प्लानिंग के साथ में काम करने की जरुरत होती है। आइये आज आपको 7 ऐसे तरीके बतायेंगे जिनकी मदद से आप अपने सिबिल स्कोर को कम समय में ही बूस्ट कर सकते है। ये तरीके आज तक आपको किसी ने भी नहीं बताये होंगे इसलिए ध्यान से इन सभी को एक एक करके पढ़ना है।

CIBIL Score क्या है और क्यों है जरूरी?

सबसे पहले तो इसके बारे में थोड़ी जानकारी आपको दे देते है। देखिये दोस्तों CIBIL स्कोर एक तीन अंकों की संख्या होती है जो 300 से शुरू होती है और 900 तक जाती है। ये आप बैंकिंग के लेनदेन के इतिहास को दर्शाती है। वैसे तो ये स्कोर बैंकों के द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर ही तैयार किया जाता है लेकिन जब भी कोई बैंक आपको लोन देता है तो सबसे पहले ऐसी रिपोर्ट को देखता है की आपका पिछले लेनदेन कैसा था।

आमतौर पर 750 या फिर इससे अधिक की संख्या में अगर आपका स्कोर है तो वो एक अच्छा स्कोर माना जाता है और आपको कम ब्याज दर दरों में लोन का लाभ दिलाने में मदद करता है। खैर चलिए अब जानते है की कैसे इसको आसानी से बढ़ाया जा सकता है।

माइक्रो-पेमेंट की रणनीति को अपनाना

माइक्रो-पेमेंट एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है जो आपके लोन के बकाया को या फिर आपके क्रेडिट कार्ड के बकाया को छोटे छोटे हिस्सों में चुकाने में आपकी मदद करता है। ये एक नया तरीका है जिससे आपका लोन आसानी से आप चुका सकते है। अगर आपका एक महीने का 20 हजार रूपए का लोन का क़िस्त है तो आप उस पैसे को 5 – 5 हजार करके 4 हिस्सों में महीने में चुका सकते है जिससे आप पर एक बार बड़ी राशि चुकाने का लोढ़ भी नहीं पड़ता और आसानी से क़िस्त चुकता हो जाती है। ये तरीका आपके क्रेडिट उपयोग अनुपात (Credit Utilization Ratio) को कम रखता है जो आपने CIBIL स्कोर का केवल 30% हिस्सा प्रभावित करता है।

स्मार्ट क्रेडिट मिक्स करके भी मिलेगा फायदा

ज्यादातर लोग यह नहीं जानते कि सिक्योर्ड (जैसे  होम लोन) और अनसिक्योर्ड लोन (जैसे पर्सनल लोन) का सही तरीके से अगर इस्तेमाल किया जाता है तो आपका सिबिल स्कोर काफी तेजी के साथ में बूस्ट कर सकता है। आप अपनी FD या फिर Gold के ऊपर लोन ले सकते है जिसको समय पर चुका सकते है तो इसकी वजह से आपका पहले से चल रहा लोन का क्रेडिट स्कोर और इसका क्रेडिट स्कोर आपस में मिक्स हो जाता है तो ये आपके कुल स्कोर को सही करने में आपकी मदद करता है।

क्रेडिट हेल्थ डायरी जरूर बनायें

बहुत बार ऐसा होता है की हमसे गलती होती है जिसके चलते स्कोर कम हो जाता है लेकिन हम अपनी उस गलती को पकड़ नहीं पाते है। इसलिए इसको आसानी से ट्रैक करने के लिए आपको अपनी क्रेडिट हेल्थ डायरी बनानी चाहिए जिसमे आप अपने मासिक खर्च, क्रेडिट कार्ड उपयोग, और EMI भुगतान का हिसाब रख सकते है।

आपको हर महीने अपने CIBIL स्कोर को चेक करना है और देखना है की कौन कौन से गलतियों की वजह से आपका सिबिल स्कोर निचे जा रहा है। आपको ये विश्लेषण करके उन सभी गलतियों को होने से रोकना होगा और अगर आप नियमित रूप से इसको करते है तो आपका सिबिल स्कोर भी बढ़ेगा और आगे भविष्य में कभी कम भी नहीं होगा।

सॉफ्ट इन्क्वायरी का इस्तेमाल करें

अगर आप लोन के लिए बार बार इन्क्वारी करते है तो भी आपका सिबिल स्कोर कम होता है। शायद आप इस बात को नहीं जानते थे तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की कभी भी बार बार लोन के लिए आवेदन ना करें तो ना ही बार बार इसके बारे में इन्क्वारी करें। अगर आप इसको बार बार चेक करना भी चाहते है की आपके लिए कौन से ऑफर बेस्ट है तो आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (जैसे Google Pay) का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि ये प्लेटफॉर्म आपको सॉफ्ट इन्क्वायरी के जरिए बिना स्कोर प्रभावित किए लोन ऑफर चेक करने की सुविधा देते हैं। वैसे भी 3 या 4 महीने में ही एक बार इसकी इन्क्वारी करनी चाहिए जो की आपके स्कोर को प्रभावित नहीं करती है।

क्रेडिट बूस्टर ऐप्स का इस्तेमाल करना शुरू करें

2025 में कई नए स्टार्टअप्स ने ऐसे ऐप्स लॉन्च किए हैं जो आपके छोटे-छोटे बिल (जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल) को क्रेडिट लाइन के जरिए भुगतान करने की सुविधा देते हैं। इन बिलों का समय पर भुगतान आपकी क्रेडिट हिस्ट्री में जुड़ता है और स्कोर बढ़ाने में मदद करता है। इसलिए आपको इनका इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आपका स्कोर बना रहे और कम है तो बूस्ट हो सके। लेकिन आपको हमेशा RBI की तरफ से रजिस्टर्ड ऐप्स का ही इस्तेमाल करना है ये भी आपको ध्यान रखना होगा।

पुराने क्रेडिट कार्ड को ‘स्लीप मोड’ में रखें

अगर आपके पास में आपका कोई भी पुराना क्रेडिट कार्ड है तो उसका इस्तेमाल आपको केवल साल में एक बार करना शुरू कर दीजिये और फिर उसका बिल भी तुरंत चुकता कर दीजिये। आपको बता दें की पुराने क्रेडिट कार्ड आपकी क्रेडिट हिस्ट्री की लंबाई बढ़ाते हैं जो CIBIL स्कोर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। साथ ही यह आपकी क्रेडिट लिमिट को बढ़ाए रखता है जिससे उपयोग करने का अनुपात कम रहता है।

CIBIL डिस्प्यूट अलर्ट को जरूर सेट करें

CIBIL रिपोर्ट में गलतियां (जैसे गलत लोन रिकॉर्ड या पुराने बकाया) आपके स्कोर को नुकसान पहुंचा सकती हैं। CIBIL की वेबसाइट पर ‘डिस्प्यूट अलर्ट’ सेट करें, जो आपको तुरंत सूचित करता है अगर आपकी रिपोर्ट में कोई बदलाव या गलती होती है। CIBIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Dispute Center’ में अपनी रिपोर्ट की गलतियों को ठीक करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें। यह मुफ्त है और 30 दिनों के अंदर गलतियां ठीक हो सकती हैं।

कितने समय में बढ़ सकता है CIBIL स्कोर?

दोस्तों अगर आप ऊपर दिए गये तरीको का इस्तेमाल करते है तो 2 या 3 महीने में आप अपने सिबिल स्कोर का 100 अंक तक स्कोर आसानी के साथ में बढ़ सकते है। लेकिन आपका मौजूदा समय में स्कोर क्या है ये उस पर भी निर्भर करता है। उदाहरण के लिए अगर आपका मौजूदा स्कोर 550-650 स्कोर है तो 3 से 4 महीने में आपका स्कोर 700 तक पहुंच सकता है और अगर आपका मौजूदा स्कोर 650-750 है तो आपका 2 महीने में ही 800 तक पहुंच सख्त सकता है।

CIBIL स्कोर चेक करने का आसान तरीका

भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार आप हर साल CIBIL की वेबसाइट से मुफ्त में अपनी क्रेडिट रिपोर्ट ले सकते हैं। इसके लिए CIBIL की आधिकारिक वेबसाइट (www.cibil.com) पर जाएं। ‘Get Your CIBIL Score’ पर क्लिक करें। इसके बार में अपना नाम, ई-मेल, पैन कार्ड, और जन्म तिथि जैसे विवरण दर्ज करें और फिर डैशबोर्ड पर जाकर अपना स्कोर और रिपोर्ट देखें। एक बात और आपके काम की बता दें की Google Pay जैसे ऐप्स भी अब मुफ्त में CIBIL स्कोर चेक करने की सुविधा दे रहे हैं इसलिए इसका भी लाभ उठा सकते है। अधिक जानकारी के लिए CIBIL की आधिकारिक वेबसाइट www.cibil.com पर जाएं या अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करें।

Leave a Comment