बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए बनाएं 69 लाख का फंड! सरकार की ये स्कीम करेगी हर चिंता दूर

By Aman Sharma

Published on:

Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी का भविष्य सुरक्षित करना हर माता-पिता का सपना होता है और इसको लेकर पुरे परिवार को हर समय चिंता रहती है। हर माता पिता की इच्छा होती है की उनकी बेटी अच्छे से पढाई लिखे करें और धूमधाम के साथ में उसकी शादी हो। बहुत से माता पिता ऐसी को लेकर जीवन भर परेशान रहे है और कई बार तो कर्जा लेकर के बेटी की शादी करवाते है और बाद में वो कर्जा चुकाने में उनका पूरा जीवन निकल जाता है। भारत सरकार ने सभी माता पिता की टेंशन को दूर करने का काम किया है और एक बेहतरीन योजना की शुरू की है ताकि सभी माता पिता अपनी बेटियों की पढाई और शादी के खर्चों को लेकर अब चिंता का करें।

सरकार ने अपनी सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) नाम की योजना को शुरू किया है जिसमे थोड़ा थोड़ा निवेश करके आप बेटियों को आने वाले समय में लाखों का फण्ड दिलवा सकते है और साथ में बेटी की पढाई और शादी भी अच्छे से करवा सकते है। अगर आप अपनी बेटी के नाम से सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account) खोलते हैं और नियमित रूप से उसमें निवेश करते हैं तो 21 साल की अवधि पूरी होने तक आपको लगभग 69 लाख रुपये तक का रिटर्न मिल सकता है। यह योजना बाजार में उपलब्ध अन्य स्कीम्स की तुलना में सबसे ज्यादा ब्याज दर देने वाली योजनाओं में से एक है। आइये जानते है इस योजना के बारे में डिटेल में और आपको जानकारी देते है की कैसे आपको इसमें निवेश करना है और कैसे बेटियों को इसमें अधिक रिटर्न का लाभ मिलता है।

सुकन्या समृद्धि योजना से होगा बेटी को भविष्य उज्जवल

भारत सरकार ने इस योजना को खासतौर पर बेटियों के बेहतर भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत करने और उनकी अच्ची पढाई तथा शादी के लिए ही शुरू किया है। देश के जो भी गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार है उनके लिए तो ये योजना किसी वरदान से कम नहीं है। अभिभावक इसमें थोड़ा थोड़ा निवेश करके एक दिन बेटी को काफी बड़ा रिटर्न दिलाने में कामयाबी हासिल कर सकते है। इस योजना में बेटियों के नाम से खाता 10 साल की आयु होने तक ही खुलवाया जा सकता है और 15 साल तक इसमें निवेश करना होता है लेकिन मच्योरिटी की अवधी 21 साल की होती है।

कौन कौन खुलवा सकता है बेटी का खाता

भारत का रहने वाला कोई भी नागरिक अपनी बेटी के नाम से इस योजना में खाता खुलवा सकता है और निवेश शुरू कर सकता है। एक परिवार में दो बेटियों को सरकार की तरफ से योजना का लाभ दिया जाता है। लेकिन अगर पहली बेटी के जन्म के बाद में जुड़वां बेटियों का जन्म अगर होता है तो फिर उस परिवार की तीनों बेटियों को लाभ देने का नियम सरकार ने इस योजना में बनाया है।

इसके अलावा अभिभावकों और बेटी का भारत का नागरिक होना भी जरुरी है। माता पिता को इस योजना में खाता खुलवाने के लिए किसी भी बैंक या फिर डाकघर में जाना होगा जहाँ पर माता या पिता का आधार कार्ड, बेटी के जन्म के डॉक्यूमेंट और बेटी का आधार कार्ड देना होता है। इसके अलावा हर साल कम से कम 250 रूपए का निवेश किया जाता है और अधिकतम एक साल में आप 1 लाख 50 हजार इस योजना में जमा कर सकते है।

योजना में निवेश के फायदे

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश करने के कई फायदे हैं जिनमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप इसे सिर्फ ₹250 से शुरू कर सकते हैं और सालभर में अधिकतम ₹1.5 लाख तक का निवेश कर सकते हैं। सरकार इस योजना को आयकर अधिनियम धारा 80C के तहत टैक्स छूट भी प्रदान करती है जिससे निवेशकों को अतिरिक्त लाभ मिलता है।

इसके अलावा बेटी जब 18 साल की होती है तो सरकार इस योजना में निवेश की गई राशि का 50 फीसदी पैसा निकालने की अनुमति देती है ताकि बेटी की अच्छे से पढाई करवाई जा सके। इसके साथ ही बेटी की शादी के समय में भी आप स्कीम में जमा पैसे की निकासी कर सकते है और अच्छे से बेटी की शादी करवा सकते है।

ब्याज दर और योजना में लागु अन्य नियम

वर्तमान में इस योजना पर सरकार द्वारा 8.2% का आकर्षक ब्याज दिया जा रहा है। अगर आप हर महीने इस योजना में निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको 69 लाख रुपये तक का रिटर्न मिल सकता है। इसकी गणना भी आगे आपको बतायेंगे। इसके अलावा 15 साल तक निवेश करना होता है जिसके 6 साल के बाद में बेटी को रिटर्न का लाभ दिया जाता है। इस योजना में अभी तक देश के लाखों अभिभावकों ने बेटी के नाम से खाता खुलवाकर निवेश शुरू किया हुआ है।

निवेश की गणना और मिलने वाला रिटर्न

जैसा की हमने ऊपर इस आर्टिकल में बताया है की इस योजना में अधिकतम एक साल का 1 लाख 50 हजार का निवेश किया तो ये निवेश 51 साल तक आपको लगातार करना है। जब हर साल 1 लाख 50 हजार के हिसाब से 15 साल तक निवेश करते है तो आपकी तरफ से इस योजना में कुल निवेश जो है वो ₹22,50,000 का होता है। इस पर सरकार की तरफ से 8.2 फीसदी सालाना ब्याज दर का लाभ दिया जाता है।

इस ब्याज दर के हिसाब से योजना की मच्योरिटी के समय में बेटियों को सरकार ₹69,27,578 रिटर्न देती है जिसमे ₹46,77,578 ब्याज के मिलते है। इस हिसाब से ये स्कीम मौजूदा समय में सबसे बेस्ट स्कीम है और इसमें निवेश करने के बाद में अभिभावकों को उनके भविष्य को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं रहती है।

Aman Sharma

मैं अमन शर्मा हरियाणा का एक किसान आप सभी किसान भाइयों के लिए MPBizz के जरिये रोजाना फसलों से जुडी जानकारियों को आप सभी के साथ में साझा करता हूँ। आपको रोजाना के मंडी भाव के साथ साथ में फसलों से जुडी सभी जानकारियां तथा मौसम आदि की जानकारी यहां शेयर करता हूँ।

Leave a Comment